पुरे साहिबगंज में 12 कोरोना पॉजिटिव, घर में रहिए, मास्क का प्रयोग...
Jul 4, 2020
Edit
पुरे साहिबगंज जिला में 12 कोरोना पॉजिटिव है घर में रहिए, मास्क का प्रयोग जरुर कीजिए
साहिबगंज जिला में भी लगातार कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है, साहिबगंज जिला में कुल कोरोना पोजिटिव की संख्या अब 12 है, झारखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है.
वहीं साहिबगंज जिला में 3 ठीक होकर घर भी जा चूका है वे 1 की मृत्यु हुई. कल तक साहिबगंज में 12 पॉजिटिव है. इसी के साथ साहिबगंज जिले से कुल 16 संक्रमित हो चुके है. हमें सतर्क रहने की जरुरत है, बिना जरुरी घर से बहार ना निकलें, मास्क का प्रयोग करें वे दो घज की दुरी बनाये रखें.
साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें