कभी इस सड़क पर भी तो ध्यान दिजिए साहब


कभी इस सड़क पर भी तो ध्यान दिजिए साहब


उधवा/साहिबगंज: प्रखण्ड क्षेत्र के पश्चिम प्राणपुर के समीप उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय से होकर शौकत टोला जाने वाली यह सडक़ दशकों से निर्माण नही हुई है। उक्त सड़क निर्माण होने का राह दिख रही है।

लेकिन अभी तक किसी नेता व प्रसासन इस सड़क पर सुध तक नही लिया है। इस सड़क से होकर सैकड़ों लोगों का यातायात करने का मुख्य साधन है। सड़क की अगर बात की जाए तो बहुत ही जर्जर सड़क है।


यह सड़क दो गाँवो को जोड़ने वाली एकमात्र सड़क हैं। स्थानीय ग्रामीण मो०आमिर खान, अब्दुस सत्तार, मेहबूब आलम, जसीमुद्दीन सेख, महिदुर सेख सहित दर्जनों का कहना हैं कि वर्षों से यह सड़क के चलते लोगों को समस्याओं से जूझना पड़ता हैं।

इसी समस्याओं को लेकर कई बार मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधियों से अवगत कराया गया हैं, बावजूद आज तक यह सड़क की समस्या का हल नही हुआ है। यह लोग सिर्फ आश्वासन देते हैं।ऐसे करते करते मुखिया प्रतिनिधि का दो कार्यकाल का समाप्त होते जा रहे हैं। 

बावजूद अब तक सडक़ निर्माण नहीं हो पाया है।बताया जा रहा है कि कई बार अपने निजी पैसों से हर घर मे चंदा के रूप में लगाकर सड़क में मिट्टी मरम्मत की है। प्रत्येक बरसात में पानी के बहाव के कारण सड़क की सारी मिट्टी बह जाती हैं।

जिससे सड़क गड्ढा में तब्दील हो जाता हैं।इससे होकर यातायात करने में बच्चे समेत कई लोग दुर्घटना का शिकार चुका है। जिसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। सड़क मरम्मती को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन  से शीघ्र ही मरम्मती की मांग की है।

साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें




Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel