सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण


सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण


उधवा/साहिबगंज: हूल दिवस के अवसर पर मंगलवार को 10:30 बजे उधवा चौक के समीप सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

इसमें मुख्य अतिथि राधानगर थाना प्रभारी ब्रजेन्द्र कुमार सिंह, राजमहल नपं अध्यक्ष केताबुद्दीन शेख, पूर्व नपं अध्यक्ष बरकत अली, अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष मोस्तकीम शेख,प्रमुख बसंती हांसदा, दिलावर रहमान, आरीफ आलम सहित अन्य मौजूद थे।


सभी ने फूलमाला पहनाकर सिदो-कान्हू को याद किया।इधर, राजमहल नपं अध्यक्ष सह जेएमएम के सक्रिय नेता केताबुद्दीन शेख ने कहा कि 30जून 1855 को अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह का बिगुल फूंका गया था।

संताली में हुल का मतलब विद्रोह होता है। संथाल परगना के साहिबगंज के भोगनाडीह में इसकी शुरुआत हुई थी। हमें सदियो तक भारत माता और हमारे के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले शहीदों की कुर्बानी को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है।

साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें


Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel