भारत में जल्द आएगा कोरोना Vaccine, भारत के ये कंपनियों ने शुरू क्या इन्सान पर ट्रायल...
Jul 15, 2020
Edit
भारत में जल्द आएगा कोरोना Vaccine, भारत के ये कंपनियों ने शुरू क्या इन्सान पर ट्रायल
इन कंपनियों ने वैक्सीन की घातकता और अन्य दुष्प्रभाव संबंधी अध्ययन चूहों और अन्य जीवों पर पहले ही कर लिया था और इसके निष्कर्ष भारत के औषधि महानियंत्रक कार्यालय ( डी.जी.सी.आई. ) को सौंप दिए थे।
साथ ही कहा कि वहां से इस महीने की शुरुआत में मंजूरी मिलने के बाद ये कंपनियां अब इंसानों पर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल कर रही हैं।
इस दिशा में राष्ट्रीय विषाणु संस्थान पुणे में भी काम जारी हैं और वैज्ञानिक दिन - रात अथक परिश्रम कर रहे हैं । डॉ भार्गव ने कहा कि विश्व में आपूर्ति की जाने वाली दवाओं में भारत का योगदान 60 प्रतिशत है और अन्य बीमारियों के खिलाफ इस्तेमाल की जाने वाली वैक्सीन की प्रतिशत आपूर्ति भारत ही करता है जिसे लेकर अन्य देश भारत के संपर्क में हैं.
साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें.