रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी शहीद कुलदीप उरांव को श्रद्धांजलि


रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी शहीद कुलदीप उरांव को श्रद्धांजलि

साहिबंगज में एक शहादत की गूंज अभी थमी भी नहीं थी कि यहां का एक और लाल शहीद हो गया। यहां दो महीने के अंदर साहिबंगज के तीन भारत मां के लालों ने देश की सुरक्षा पर अपनी जान न्योछावर की है। एक छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों से लोहा लेते हुए साहिबगंज के मन्ना यादव व लद्दाख की गलवन घाटी में कुंदन कुमार ओझा वीरगति को प्राप्त हुए थे।

और अब श्रीनगर के मालाबाग इलाके में गुरुवार देर रात आतंकियों के साथ शुरू हुई मुठभेड़ मे सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है, जबकि सीआरपीएफ का भी एक जवान शहीद हो गया है और एक अन्य घायल है।
सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि मालाबाग इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए सीआरपीएफ की क्विक ऐक्शन टीम ने जम्मू कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप के साथ मिलकर पूरे इलाके को घेर लिया।

जैसे ही सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया वे आरपीएफ के दो जवान घायल हो गए थे, जिन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया।
जहां इलाज के दौरान साहेबगंज अजाद नगर निवासी कुलदीप उराव शहीद हाे गए है। कुलदीप के शहीद होने की सूचना उसके परिजनों को सीआरपीएफ कमांडेंट ने दी। कुलदीप के शहीद होने की सूचना के बाद से कुलदीप के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

शहीद कुलदीप का पार्थिव शरीर आज शनिवार को साहेबगंज अजाद नगर आने की संभावना है। शहीद कुलदीप का अंतिम संस्कार उनके जैप 9 ग्राउंड के पीछे अपनी पुश्तैनी जमीन पर आदिवासी रीति रिवाज के साथ किया जाऐगा।
राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी शहीद कुलदीप उरांव को नमन किया है। मुख्यमंत्री अपने ट्विटर के माध्यम से शहीद कुलदीप को श्रद्धांजलि दी है। 
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू एवं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने 133 बटालियन, सीआरपीएफ कैम्प, धुर्वा, रांची पहुंचकर शहीद जवान कुलदीप उरांव के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि दु:ख की इस घड़ी में राज्य सरकार शहीद के परिजनों के साथ सदैव खड़ी है। 
इस मुश्किल वक़्त में मेरी संवेदनाएं शहीद के परिजनों के साथ है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के साहेबगंज निवासी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान कुलदीप उरांव की शहादत पर पूरे देश को गर्व है। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के इस वीर सपूत का बलिदान को देश कभी भूल नही पाएगा। देश के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीद जवान कुलदीप उरांव को मेरा शत शत नमन।
साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel