मोती झरना शिव मंदिर में इस बार जलार्पण नहीं...


संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए मोती झरना, शिवगादी धाम, एवं जिले के अन्य शिवालय में जिलेवासी एकत्रित न हों

गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ज़ारी गाइडलाइन के अनुसार धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक आयोजन की नहीं है अनुमति। आप सभी साहिबगंज जिलेवासियों से वायरस के चेन को तोड़ने में जिला प्रशासन को आपकी की मदद अपेक्षा है।

श्रावण मास में काफी संख्या में स्थानीय महिला पुरुष सीमावर्ती राज्य पश्चिम बंगाल के शिव भक्तों द्वारा बरहेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवगादी, शिव मंदिर एवं तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोती झरना शिव मंदिर में जलार्पण की परंपरा रही है.


इस वर्ष दिनांक 06.07.2020 सोमवार से श्रावणी मास प्रारंभ होकर संभवतः 03.08.2020 सोमवार तक रहेगा, श्रावण मास में जिला अंतर्गत अवस्थित विभिन्न गंगा घाटों में जल भरकर मोती झरना महाराजपुर, शिवगादी धाम, बरहेट में कांवरियां जलाभिषेक करने के लिए आते हैं।

हर वर्ष शिवगादी में संपूर्ण श्रावण मास में मेला का आयोजन होता है किंतु इस बार कोरोना वायरस के कारण गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वायरस के फैलाव को रोकने के उद्देश्य से किसी भी प्रकार का सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक आदि समारोह का आयोजन नहीं करने का गाइडलाइन जारी किया गया है तथा आम नागरिकों के लिए मंदिर, मस्जिदों को बंद रखा गया है।


आप सभी से अपील है कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन जिलेवासियों से अपेक्षा रखती है कि वह इस वर्ष शिवालय एवं मंदिर में एकत्रित न हों तथा वे वायरस के चेन को तोड़ने में जिला प्रशासन की मदद करें।

निश्चित ही इस संकट की स्थिति में प्रशासन को कड़े फ़ैसले लेने पड़ रहें हैं, परंतु आपकी, आपके परिवार तथा पूरे समाज के लिए ऐसे फ़ैसले बेहद आवश्यक हैं जिससे जिलेवासी सुरक्षित रह सकें।

साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel