LAC पर 2 किलोमीटर तक चीनी सेना ने सैनिकों को पीछे हटाया...
Jul 6, 2020
Edit
LAC पर चीनी सेना ने टेंट, वाहन और सैनिकों को 2 किलोमीटर तक पीछे हटाया
सूत्रों के मुताबिक कॉर्प्स कमांडर लेवल की मीटिंग के दौरान जिस जगह को लेकर दोनों देशों की बीच सहमति बनी थी, वहां से चीनी सेना ने टेंट, गाड़ियों और सैनिकों को 1-2 किलोमीटर तक पीछे कर लिया है।
वहीं सूत्रों ने यह भी बताया कि गलवान नदी के गहराई वाले क्षेत्रों में चीनी सेना के हथियारों से लैस वाहन मौजूद हैं। भारतीय सेना चीनी सेना के हर मूवमेंट पर सावधानी से नजर रख रही है।
सैन्य सूत्रों ने यह भी बताया कि गलवान घाटी और लद्दाख से भारतीय और चीनी सैनिक पीछे होना शुरू हो गये हैं। सूत्रों के मुताबिक यह पिछले 48 घंटों में गहन कूटनीतिक, सैन्य बातचीत और संपर्कों का नतीजा है। गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अपनी लेह यात्रा के दौरान चीन को एक निर्णायक और दृढ़ संदेश भेजा था।
बता दें कि चीनी सेना द्वारा कुछ जगहों से सैनिकों को पीछे हटाना और गलवान नदी क्षेत्र में हथियारों से लैंस वाहन खड़ा करना चीन की नई चाल भी हो सकती है। क्योंकि चीन का कोई भी फैसला विश्वास योग्य नही है।
भारतीय सेना ने बीते 6 जून, 22 जून और 30 जून को चीनी सेना के साथ सैन्य स्तर पर बातचीत की है। जिसमें मौजूदा स्थिति को वापस अप्रैल से पहले की स्थिति पर ले जाने की बात कही गई थी।
साथ ही भारतीय सेना ने यह भी साफ कर दिया है कि भारत सीमा के साथ कोई समझौता नहीं करेगा। भारतीय सेना चीन की सभी गतिविधियों पर नजर रख रही है।
साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें