Sahibganj Corona Virus Update: आज साहिबगंज में कोरोना पॉजिटिव के 19 नए मामले.
Jul 31, 2020
Edit
आज साहिबगंज में कोरोना पॉजिटिव के 19 नए मामले
Sahibganj News: साहिबगंज में कोरोना अपना पैर तेज़ी से फैलता जा रहा है, अब रोज़ नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो रही है. आज फिर साहिबगंज जिले से 19 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है.
जिसमें से रतनपुर बरहरवा के 6 निवासी एवं इनमे से 3 महिला जिनकी आयु क्रमशः 22,24,41 एक बच्ची जिसकी उम्र 4 वर्ष तथा दो पुरुष जिनकी आयु 22 तथा 24 वर्ष है आज यह सभी कोरोना टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं.
साथ ही जैप 9 से 2 पुरुष जिनकी आयु क्रमशः 40,40 वर्ष है। पुलिस लाइन से एक पुरुष जिनकी आयु 58 वर्ष है, बड़ा तला साहिबगंज से एक महिला जिसकी उम्र 20 वर्ष है.
साथ ही कासिम बाजार राजमहल से एक महिला जो गर्भवती हैं जिनकी उम्र 25 वर्ष है वे कुलीपाड़ा साहिबगंज से एक महिला यह भी गर्भवती हैं जिनकी उम्र 30 वर्ष है.
मज़हर टोला से एक महिला जिनकी आयु 20 वर्ष है, बरहेट साहिबगंज से 1 महिलाएं जिनकी आयु 48 वर्ष है, कहार पाड़ा बरहरवा से एक बच्ची जिनकी आयु 5 वर्ष है, छोटा लोहंडा बोरिओ साहिबगंज से पुरुष जिसकी आयु 30 वर्ष है.
शास्त्री नगर साहिबगंज से एक पुरुष जिसकी आयु 42 वर्ष है, अर्बन एरिया साहिबगंज से एक महिला जिनकी आयु 35 वर्ष है, मुफस्सिल थाना साहिबगंज से एक पुरुष जिनकी आयु 42 वर्ष है यह सभी आज कोविड-19 टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं.
सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज लोहंडा स्थित साहिबगंज अस्पताल शिफ़्ट किया जा रहा है तथा इनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग कर जिला प्रशासन अग्रतर कार्यवाई कर रही है.
साहिबगंज जिले में फिलहाल covid-19 के 116 सक्रिय केस हैं, 88 लोग स्वस्थ्य हो कर घर वापस जा चुके हैं तथा 2 लोगों की मृत्यु हुई है. जिले में अभी तक कुल 206 कोरोना संक्रमित मामला प्रकाश में आया है.
अच्छी खबर है कि आज जिला प्रशासन द्वारा 10 कोरोना संक्रमित मरीज़ को स्वस्थ्य करने के पश्चात घर वापस भेज दिया गया.