झारखंड के शिक्षा मंत्री ने 11th क्लास में एडमिशन लिया, 53 के उम्र में शुरू करेंगे पढ़ाई
Aug 10, 2020
Edit
झारखंड के शिक्षा मंत्री ने 11th क्लास में एडमिशन लिया, 53 के उम्र में शुरू करेंगे पढ़ाई
साहिबगंज न्यूज़: झारखण्ड के शिक्षा मंत्री ने जगरनाथ महतो 53 साल की उम्र में फिर से पढ़ाई शुरू करने का फैसला लेते हुवे ग्यारहवीं क्लास में एडमिशन लिया है. आज सोमवार को बोकारो के नावाडीह के देवी महतो इंटर कॉलेज में एडमिशन लिया है.कॉलेज के कार्यालय कक्ष में जाकर मंत्री महतो ने नामांकन फॉर्म भरा और 1100 रुपये शुल्क के साथ उसे जमा क्या. शिक्षा मंत्री ने कहा कि वह सारा काम देखते हुए पढ़ाई करेंगे. ‘क्लास भी करेंगे और मंत्रालय भी संभालेंगे. घर में किसानी का काम भी करेंगे, ताकि मेरे काम को देखकर अन्य लोग भी प्रेरित हों.
Also read: गिरिडीह में कोरोना से हुई मौत के अंतिम संस्कार पर बवाल
इसी साल जनवरी में उन्होंने शिक्षा मंत्री का पदभार ग्रहण किया है. जगरनाथ महतो ने कहा कि शिक्षा हासिल करने की कोई उम्र सीमा नहीं होती. नौकरियों करते हुए लोग आईएएस, आईपीएस की तैयारी करते हैं और सफल भी होते हैं.
Sahibganj News के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए WhatsApp पर क्लिक करके जुड़ें. टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर क्लिक करके follow करें.