शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद सम्पन्न,मांगी गई अमन,चैन की दुआ...
Aug 1, 2020
Edit
शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद सम्पन्न,मांगी गई अमन,चैन की दुआ
Also read: आज फिर साहिबगंज में कोरोना के 6 नए मामले...
सुबह छह बजे से मुस्लिम समुदाय के लोग अपने बाल-बच्चों के साथ घर पर बकरीद की नमाज अदा की. हालांकि कोरोना वायरस को लेकर बकरीद फीका नजर आया. सरकार के आदेशानुसार सभी धार्मिक स्थल को बंद रखा गया है.
ऐसे में सभी मुस्लिम समुदायों ने सह परिवार अपने-अपने घरों पर बकरीद की नमाज अदा की. वही दुवा में सबों ने मिलकर कोरोना जैसी घातक बीमारी से निजात पाने के लिए दुआ मांगी तथा देश मे अमन चैन बरकरार रहे इसके लिए भी दुआ मांगी गई.
बकरीद को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखे गए. वही राधानगर थाना पुलिस ने प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया. लगातार पुलिस बल के द्वारा सघन गश्ती की जा रही थी. बकरीद की नमाज अदा कर सभी ने एक- दूसरे से गले मिलकर बकरीद की बधाई दी.
मुस्लिम धर्मगुरुओं ने बताया कि यह पर्व मीठी ईद के 70 दिन बाद मनाया जाता है. इस पर्व में बकरे की कुर्बानी दी जाती है. कहा कि बकरीद अपने कर्तव्य को निभाने का और अल्लाह के प्रति अपने विश्वास को कायम रखने का पर्व है.
पर्व में बकरे की कुर्बानी दी जाती है। जिसमें तीन हिस्सा विभाजित किया जाता है. पहला हिस्सा गरीबों,बेसहारों का है। दूसरा हिस्सा रिश्तेदारों और पड़ोसियों के लिए निकाला जाता है।और तीसरा हिस्सा अपने परिवार के लिए रखा जाता है.
साहिबगंज न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए WhatsApp पर क्लिक करके जुड़ें. टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर क्लिक करके follow करें.