दो बाइक की आपस में टक्कर, बुरी तरह घायल हुवे दोनों बाइक सवार...
Aug 25, 2020
Edit
दो बाइक की आपस में टक्कर, बुरी तरह घायल हुवे दोनों बाइक सवार
Sahibganj News: बरहड़वा के NH के बरारी चेकपोस्ट के पास बेवा पुल पर दो बाइक की टक्कर हो गई है. बाइक में सवार लोग बुरी तरह घायल हो गए है. दोनों बाइक में 2-2 लोग सवार थे. ग्रामीणों ने सहायता करते हुवे तुरंत फरक्का अस्पताल ले गए. वहां प्राथमिक उपचार देकर सभी को मालदा रेफर कर दिया गया.साहिबगंज न्यूज़ के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर क्लिक करके follow करें.