दोस्त के घर बर्थ डे मनाने गया युवक की डूबने से मोत...



दोस्त के घर बर्थ डे मनाने गया युवक की डूबने से मोत

कोडरमा: प्रखंड अंतर्गत तिलैया डैम में एक दोस्त का बर्थ डे सेलीब्रेट करने पहुंचे एक युवक के डूबने से मोत हो गया. युवक की पहचान 19 वर्षीय शुभम कुमार पिता सुरेंद्र चंद्रवंशी निवासी विद्यापुरी झुमरीतिलैया के रूप में हुई है.


दोस्त के घर बर्थ डे मनाने गया युवक की डूबने से मोत

सूचना पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे. जाल लगाकर युवक का शव निकालने का प्रयास किया जा गया. जानकारी के अनुसार, रविवार को डैम में डूबे शुभम का गोतिया के रिश्ते में ही भाई लगने वाले अमित चंद्रवंशी का रविवार को जन्म दिन था. इसको लेकर दोस्तों ने देर रात से ही बधाई देना शुरू किया था.

Also read: CM हेमंत सोरेन पर कोरोना का खतरा

इसके बाद करीब आठ-नौ युवक ग्रुप बनाकर बर्थ डे सेलीब्रेट करने के लिए अलग-अलग बाइक से तिलैया डैम पहुंचे. इसी क्रम में शुभम पानी में डूब गया. दोस्त उसे डूबता देख चिल्लाने लगे. कुछ ने बचाने का प्रयास किया, पर वह गहरे पानी में डूब गया.

शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे गए. नाविकों की मदद से जाल लगाकर डूबे हुए युवक की खोजबीन की गयी पर कुछ पता नहीं चल पाया है. जानकारी मिलने पर युवक के परिजन भी तिलैया से डैम पहुंचे. यहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. मौके पर डीएसपी संजीव कुमार सिंह, तिलैया डैम ओपी प्रभारी हरवदन होरो मौजूद थे. युवक की खोजबीन को लेकर प्रयास किया जा रहा था.


साहिबगंज न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए WhatsApp पर क्लिक करके जुड़ें. टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुकइन्स्टाग्रामट्विटर पर क्लिक करके follow करें.


Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel