साहिबगंज के बाइक शोरूम में लाखों रुपये की चोरी...
Aug 1, 2020
Edit
साहिबगंज के बाइक शोरूम में लाखों रुपये की चोरी
उधवा/साहिबगंज: राधानगर थाना क्षेत्र के उधवा हाई स्कूल के निकट एक मोटरसाइकिल शोरूम में गुरुवार की देर रात लाखों रुपये की चोरी मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है,
शोरूम मालिक धनंजय मंडल ने मामले को लेकर राधानगर थाना में आवेदन देकर बताया है कि माँ ऑटोमोबाइल होंडा मोटरसाइकिल शोरूम से 3 लाख 75 हजार रुपये अज्ञात चोरों ने चोरी कर फरार हो गए.
Also read: आज फिर साहिबगंज में कोरोना के 6 नए मामले...
गुरुवार की रात करीब 2:48 बजे दो चोर छत के ऊपर से शोरूम के अंदर घुसे. इसके बाद चोर कैश काउंटर से नगद तीन लाख 75 हजार रुपये चोरी कर फरार हो गए. शुक्रवार की सुबह उसका भांजा प्रताप मंडल कैश काउंटर खोलने के लिए गया तो देखा कि सारा कागजात बिखरा पड़ा हुआ है.
काउंटर में रखा तीन लाख 75 हजार रुपया गायब था. वही चोरी की घटना की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी. शोरूम में प्रवेश करने से पहले एक व्यक्ति मुंह मे रुमाल बांधकर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाता है. इस संबंध में राधानगर थाना के पीएसआइ प्रणीत पटेल ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.