Covid-19 Update Sahibganj: साहिबगंज से आज 24 नए कोरोना पॉजिटिव, साथ ही 23 हुवे...
Aug 24, 2020
Edit
साहिबगंज से आज 24 नए कोरोना पॉजिटिव
Sahibganj News: साहिबगंज में कोरोना अपना पैर तेज़ी से फैलता जा रहा है, नही थम रहे है साहिबगंज में हालात अब रोज़ नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो रही है. आज फिर साहिबगंज जिले से 24 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुलीपाड़ा साहिबगंज से एक पुरुष जिनकी आयु 30 वर्ष है, गुल्ली भट्टा साहिबगंज सदर प्रखंड से 4 मरीज जिनमें से एक पुरुष जिनकी आयु 29 वर्ष एक महिला आयु 28 वर्ष एक पुरुष जिनकी आयु 19 वर्ष है.
साथ ही एक महिला जिनकी आयु 50 वर्ष है, जामनगर सदर प्रखंड साहिबगंज से एक गर्भवती महिला जिनकी आयु 22 वर्ष है, पुरानी साहिबगंज से एक गर्भवती महिला जिनकी आयु 21 वर्ष है, ज़िरवाबाड़ी साहिबगंज सदर से एक महिला जिनकी आयु 36 वर्ष है.
चौधरी कॉलोनी से एक पुरुष जिनकी आयु 76 वर्ष है, बरहेट प्रखंड से 10 पुरुष मरीज जिनकी आयु क्रमशः 53 वर्ष 44 वर्ष 32 वर्ष 21 वर्ष 34 वर्ष 50 वर्ष 18 वर्ष 42 वर्ष 42 वर्ष एवं 45 वर्ष है, कुडकीपुर नौगढ़िया राजमहल से एक पुरुष जिनकी आयु 35 वर्ष, समलापुर साहिबगंज प्रखंड से एक पुरुष जिनकी आयु 20 वर्ष है.
केंदुआ पंचायत प्रखंड पतना से एक पुरुष जिनकी आयु 48 वर्ष, बोरियो प्रखंड के तेतरिया संथाली ग्राम से एक युवक जिनकी आयु 18 वर्ष बोरियो प्रखंड के ही सबैय्या से एक महिला जिनकी आयु 35 वर्ष है यह सभी आज कोविड-19 टेस्ट के अंतर्गत पॉजिटिव पाए गए हैं
साहिबगंज जिले में फिलहाल covid-19 के 289 सक्रिय मामले हैं तथा 298 लोग स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं। इस तरह अभी तक कुल 594 कोरोना संक्रमित मामला प्रकाश में आया है. अच्छी खबर है की जिला प्रशासन की ओर से आज 23 मरीजों को ठीक होने के पश्चात घर वापस भेज दिया गया.
साहिबगंज की खबरों के लिए WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1 और 2 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
साहिबगंज न्यूज़ के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर क्लिक करके follow करें