Covid-19 Update Sahibganj: साहिबगंज से आज COVID-19 के 14 पॉजिटिव मामले
Aug 16, 2020
Edit
साहिबगंज से आज COVID-19 के 14 पॉजिटिव मामले
Sahibganj News: साहिबगंज में कोरोना अपना पैर तेज़ी से फैलता जा रहा है, नही थम रहे है साहिबगंज में हालात अब रोज़ नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो रही है. आज फिर साहिबगंज जिले से 14 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है.
जिसमें से सदर अस्पताल साहिबगंज से एक बच्ची जिसकी आयु 10 वर्ष, सदर अस्पताल साहिबगंज से एक पुरुष जिनकी आयु 50 वर्ष, पुलिस लाइन साहेबगंज से एक पुरुष जिनकी आयु 38 वर्ष है.
जैप-9 से दो पुरुष जिनकी आयु क्रमश 45 वर्ष एवं 45 वर्ष है, वर्ष राजमहल प्रखंड से एक महिला जिनकी आयु 47 वर्ष, कोटलपोखर बरहरवा से एक बच्चा इसकी आयु 12 वर्ष, नमस्ते रोड बोरियों से एक पुरुष जिनकी आयु 45 वर्ष है.
बीडीओ कार्यालय बोरियों से दो पुरुष जिनकी आयु 35 वर्ष एवं 23 वर्ष है, इंग्लिश बैंक कार्यालय तालझारी से एक पुरुष जिसकी आयु 35 वर्ष, मस्कालैय्या तालझारी से एक बच्चा जिसकी आयु 7 वर्ष तथा एक युवती जिसकी आयु 18 वर्ष है
तथा मोती झरना महाराजपुर साहिबगंज से एक गर्भवती महिला जिनकी आयु 30 वर्ष है यह सभी आज कोविड-19 टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं।
साहिबगंज जिले से आज 5 बजे तक covid-19 के 251 सक्रिय मामले हैं तथा 208 लोग स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं, अभी तक कुल 464 कोरोना संक्रमित मामला प्रकाश में आया है.
अच्छी खबर ये है कि आज 11 मरीजों को जिला प्रशासन के द्वारा ठीक होने के पश्चात घर वापस भेज दिया गया है।