भारत में लौंच हुआ कोरोना का पहला दवा, सिर्फ 35 रूपये में होगा...



भारत में लौंच हुआ कोरोना का पहला दवा, सिर्फ 35 रूपये में होगा उपलब्ध

Sahibganj News: भारत कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों के लिए आज मंगलवार को अच्छी खबर आई है. कोरोना के महामारी से जुझ रहे लोगों के लिए सन फार्मास्युटिकल ने बहोत ही कम दाम में दवा लौंच क्या है.

भारत में लौंच हुआ कोरोना का पहला दवा, सिर्फ 35 रूपये में होगा उपलब्ध


साथ ही बता दे फ्लुगार्ड एक ओरल मेडिसिन है, यानि मुह में खाने वाली दवा है. इसे वेक्सीन न समझें. वेक्सीन और दवा दोनों अलग अलग होते है. वेक्सीन बीमारी से बचने के लिए प्रयोग क्या जाता है वे दवा उस बीमारी को ठीक करता है.


 कंपनी द्वारा जारी एक बयान में बताया की हम अधिक से अधिक मरीजों को दवा उपलब्ध करने के लिए बहोत कम मूल्य में फ्लुगार्ड लौंच कर रहे है जिससे हर कोई इस दवा को आसानी से खरीद सकता है. साथ ही बताया की महामारी से लड़ने के लिए हमारा ये निरंतर प्रयासों के अनुरूप है.


देश भर में फ्लुगार्ड उपलब्ध कराने के लिए कंपनी सरकार और चिकित्सा समुदायों के साथ मिलकर काम करेगी.  सन फार्मास्युटिकल भारत की चोथी सबसे बड़ी कंपनी है. 100 से अधिक देशों के लिए  सन फार्मास्युटिकल कंपनी दवा उपलब्ध करती है.

साहिबगंज न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए WhatsApp पर क्लिक करके जुड़ें. टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुकइन्स्टाग्रामट्विटर पर क्लिक करके follow करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel