भारत में लौंच हुआ कोरोना का पहला दवा, सिर्फ 35 रूपये में होगा...
Aug 4, 2020
Edit
भारत में लौंच हुआ कोरोना का पहला दवा, सिर्फ 35 रूपये में होगा उपलब्ध
Sahibganj News: भारत कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों के लिए आज मंगलवार को अच्छी खबर आई है. कोरोना के महामारी से जुझ रहे लोगों के लिए सन फार्मास्युटिकल ने बहोत ही कम दाम में दवा लौंच क्या है.
सन फार्मास्युटिकल कंपनी ने बताया के वायरस के माध्यम दर्जे के इलाज ले लिए सिर्फ 35 रूपये मूल्य में टेबलेट लौंच क्या है. इस टेबलेट को ब्रांड फ्लुगार्ड के तहत भारत में 200mg लौंच क्या है.
साथ ही बता दे फ्लुगार्ड एक ओरल मेडिसिन है, यानि मुह में खाने वाली दवा है. इसे वेक्सीन न समझें. वेक्सीन और दवा दोनों अलग अलग होते है. वेक्सीन बीमारी से बचने के लिए प्रयोग क्या जाता है वे दवा उस बीमारी को ठीक करता है.
Also read: साहिबगंज में आज 7 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि
कंपनी द्वारा जारी एक बयान में बताया की हम अधिक से अधिक मरीजों को दवा उपलब्ध करने के लिए बहोत कम मूल्य में फ्लुगार्ड लौंच कर रहे है जिससे हर कोई इस दवा को आसानी से खरीद सकता है. साथ ही बताया की महामारी से लड़ने के लिए हमारा ये निरंतर प्रयासों के अनुरूप है.
Also read: फिरसे बंद रहेगा बाबा बैद्यनाथ धाम का मंदिर
देश भर में फ्लुगार्ड उपलब्ध कराने के लिए कंपनी सरकार और चिकित्सा समुदायों के साथ मिलकर काम करेगी. सन फार्मास्युटिकल भारत की चोथी सबसे बड़ी कंपनी है. 100 से अधिक देशों के लिए सन फार्मास्युटिकल कंपनी दवा उपलब्ध करती है.