पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को दिल्ली ले जाया जा रहा है, दिल्ल्ली में होगी रेगुलर चेकउप...
Aug 25, 2020
Edit
पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को दिल्ली ले जाया जा रहा है
Sahibganj News: झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन (गुरुजी) को बेहतर इलाज के लिए मंगलवार को रांची से वाया बोकारो होते हुए भुवनेश्वर-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली ले जाया गया है. उनके लिए ट्रेन में विशेष काेच लगाया गया है.शिबू सोरेन का बुधवार को गुरुग्राम स्थित मेदांता में इलाज के अलावा हेल्थ चेकअप होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद मंगलवार की शाम मेदांता रांची में उपस्थित रह कर और अपनी देखरेख में गुरुजी को दिल्ली के लिए बोकारो रवाना किया है.
साहिबगंज न्यूज़ की खबरों के लिए WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1 और 2 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
एंबुलेंस से बोकारो ले जाए गए गुरुजी के साथ चिकित्सकों व नर्सों की टीम भी गई है, जो पीपीई किट से लैस हैं। मालूम हो कि दो दिन पूर्व कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद 76 वर्षीय गुरुजी को मेदांता रांची में भर्ती कराया गया था.
साहिबगंज न्यूज़ के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर क्लिक करके follow करें.