झारखण्ड में तलाश रहे जगह ये जापानी कंपनियां, जल्द ही झारखण्ड में...
Aug 1, 2020
Edit
झारखण्ड में तलाश रहे जगह ये जापानी कंपनियां
Sahibganj News: जापान की दिग्गज बहुराष्ट्रीय कंपनियां भी झारखंड में निवेश के ठिकाने तलाश रही हैं. हफ्ते भर के अंदर जापान सरकार के अधिकारियों ने दो बार झारखंड के उद्योग सचिव प्रवीण कुमार टोप्पो के साथ वीडियो क़ॉन्फ्रेंसिंग कर संभावना देखी है.
उद्योग सचिव ने जापान की बहुराष्ट्रीय कंपनी निप्पॉन क़ॉरपोरेशन को वार्ता के दौरान झारखंड में निवेश का न्योता भी दिया जापान सरकार की ओर से अंतर्राष्ट्रीय निवेश का प्रबंधन करने वाली एजेंसी जेट्रो यानी जापान एक्सटर्नल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन झारखंड में निवेश की रुचि दिखा रही है.
Also read: क्या है नई शिक्षा निति, जानें विस्तार से...
जेट्रो के प्रमुख ने 22 जुलाई को उद्योग सचिव के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर झारखंड की उद्योग नीति के प्रमुख पहलुओं को जाना. 29 जुलाई को जापान केंद्रित बहुराष्ट्रीय कंपनी निप्पॉन स्टील कॉरपोरेशन के शीर्ष प्रबंधन के हिडेकी ओगावा ने झारखंड के उद्योग सचिव से बातचीत की.
इस मौके पर जापान की ट्रेड पॉलिसी के उप महानिदेशक ओसामु ओनोडेरा भी मौजूद थे। हिडेकी ओगावा ने झारखंड में स्टील सेक्टर के बारे में जानकारी ली। उद्योग सचिव प्रवीण टोप्पो ने ओगावा को झारखंड में हरसंभव सहयोग का वादा किया। इस वार्ता में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के अधिकारी भी शामिल थे.
साहिबगंज न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए WhatsApp पर क्लिक करके जुड़ें. टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर क्लिक करके follow करें.