साहिबगंज: मिर्जाचौकी सड़क पर कीचड़ से ग्रामीण परेशान, चलने लायक नही रहा सडक...
Aug 26, 2020
Edit
साहिबगंज: सड़क पर कीचड़ से ग्रामीण परेशान,
साहिबगंज न्सयूज़: मिर्जाचौकी में ग्रामीणों दुआरा नाली की सफाई करवाया गया. जनप्रतिनिधि की उदासीनता के कारण ग्रामीण पूर्व में कई बार चन्दा करके नाली की सफाई करवा चुके है. वर्तमान समय मे पूरा मिर्जाचौकी क्षेत्र एक महीने से कीचड़मय हो चुका है .सड़क पर चलना तो दूर खड़े भी नही रह सकते है. महादेववरन 4 नंबर पत्थर खदान से निकला मिट्टी व क्रेशर का गर्दी बारिस होने पर ट्रक, ट्रेक्टर के आवागमन से बहते हुए मिर्जाचौकी क्षेत्र के सड़को व नाला में जमा हो गया.
सड़क पूर्ण रूप से कीचड़ से लबालब हो चुका है. पैदल चल पाना बहोत मुश्किल. कई घरों में बारिस नाला का पानी मिट्टी के साथ प्रवेश लगातार हो रहा है. कुछ दिन पूर्व आपसी चन्दा लगाकर ग्रामीणों दुआरा नाला की सफाई करवाया गया था.
Also read: आधा दर्जन अवैध क्रशर सील
Also read: साहिबगंज से आज 22 नए कोरोना
Also read: शिबू सोरेन को दिल्ली ले जाया जा रहा है
Also read: 5 लाख इनामी नक्सली समेत 7 गिरफ्तार
Also read: दो बाइक की आपस में टक्कर, बुरी तरह
पर कुछ ही दिन बीतने पर स्थिती फिर पहले जैसी हो गयी है. वही मिर्जाचौकी स्टेशन समीप मार्ग व महादेववरन चार नंबर जाने वाली सड़क की दुर्दशा बदतर हो चुकी है. ग्रामीणो का कहना है कि जनप्रतिनिधि देखने तक नही आते.
साहिबगंज न्यूज़ के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर क्लिक करके follow करें.