साहिबगंज: ओवर लोड डोर स्टेप ट्रैक्टर पलटा...
Aug 25, 2020
Edit
ओवर लोड डोर स्टेप ट्रैक्टर पलटा
Sahibganj News: साहिबगंज जिले के मंडरो प्रखंड के खैतोरी टोला में, ओवरलोड डोर स्टेप ट्रैक्टर पलटा।ट्रैक्टर में चावल लादा गया था। बताते चलें कि उक्त खाद्यान्न एफसीआई गोदाम से डोर स्टेप वाहन पर चावल लोड करके, जन वितरण प्रणाली दुकान के लिए भगैया की ओर जा रही थी।ओवरलोड होने के कारण मंडरो बस्ती खैतोरी टोला के पास सड़क खराब होने के कारण पलट गया, जहां ट्रैक्टर मालिक एवं जन वितरण प्रणाली के दुकानदार ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से, आनन-फानन में चावल और ट्रैक्टर दोनों को उठाया।गौरतलब है कि रोड खराब होने के बावजूद, छोटेबड़े वाहनों के कर्मी, ओवरलोड करने से बाज नहीं आते।
Also read: लूट को अंजाम देने वाले तीन गिरफ्तार
Also read: बिहार में सुरु होगी बसों का परिचालन
Also read: करंट लगने से बिजली मिस्त्री घायल
हालांकि ट्रैक्टर के पलटने से किसी भी प्रकार की जानमाल की हानि की सूचना नहीं है। लेकिन आए दिन भारी भरकम वाहन पर ओवरलोड गाड़ियों के परिचालन से जानमाल की हानि की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
साहिबगंज न्यूज़ के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर क्लिक करके follow करें.