बहनें आज बांधें राखी और भाई लेंगे रक्षा का संकल्प...



बहनें आज बांधें राखी और भाई लेंगे रक्षा का संकल्प


उधवा/साहिबगंज: भाई-बहन के प्यार का प्रतीक कहलाए जाने वाला रक्षाबंधन पर्व आज सोमवार जिले सहित पूरे प्रखंड क्षेत्रों में श्रद्धा-उल्लास से मनाया जाएगा। हालाकिं इस बार वैश्विक कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन लगे होने से भाई-बहन एक दूसरे के शहर नहीं जा पाएंगे.

बहनें आज बांधेंगी राखी और भाई लेंगे रक्षा का संकल्प

बहनों ने कोरियर के माध्यम से भाइयों के लिए राखियां भेजी हैं. एक ही शहर में रहने वाले भाई-बहन सुबह से लेकर रात तक सादगी से पर्व मनाएंगे.


बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाने के बाद भाई उनकी रक्षा का संकल्प लेंगे. इस सम्बंध में हिन्दू धरगुरुओं का कहना है कि शिशुपाल राजा का वध करते समय सुदर्शन चक्र से भगवान श्री कृष्ण की अंगुली से खून बहने लगा था।तब द्रौपदी ने अपनी साड़ी का पल्लू फाड़कर बांधा था.

भगवान कृष्ण द्रौपदी को अपनी बहन मानते थे,सालों बाद जब दुशासन ने द्रौपदी का चीरहरण किया तब भगवान कृष्ण ने भाई का फर्ज निभाते हुए उनकी लाज बचाई थी।तभी से रक्षाबंधन का त्योहार की सुरुआत हुई है.

साहिबगंज न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए WhatsApp पर क्लिक करके जुड़ें. टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुकइन्स्टाग्रामट्विटर पर क्लिक करके follow करें.


Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel