साहिबगंज स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस पर ऐसे फहराया जाएगा तिरंगा झंडा, करना होगा इन नियमों का पालन...


साहिबगंज स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस पर ऐसे फहराया जाएगा तिरंगा झंडा, करना होगा इन नियमों का पालन


Sahibganj News: साहिबगंज में आज शुक्रवार को उपायुक्त चितरंजन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में स्वतंत्रता दिवस को लेकर बैठक की गई. कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुवे इस बार स्वतंत्रता दिवस में होने वाले कार्यक्रमों परेड ध्वजारोहण एवं अन्य सभी कार्यक्रमों के दौरान सभी पदाधिकारी , कर्मी मास्क का उपयोग करते हुए एवं सोशल डिस्टेंसिंग अनुपालन करते हुवे करेंगे.

साहिबगंज स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस पर ऐसे फहराया जाएगा तिरंगा झंडा, करना होगा इन नियमों का पालन

कोरोना के प्रकोप को देखते हुवे सावधानी के साथ हर वर्ष के तरह इस बार भी स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. हालाँकि इस वर्ष विद्यालयों के द्वारा प्रभात फेरी , स्कूली परेड , सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा. बैठक के दौरान निर्णय लिया गया है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम सिद्धू कान्हू स्टेडियम में ही आयोजित होगा.

Also read: साहिबगंज के डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ हो रहे कोरोना

सिद्धो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण 08:40 बजे उपायुक्त द्वारा क्या जाएगा इसके पश्चात उपायुक्त ध्वजारोहण 08:50 बजे पूर्वाह्न करेंगे. तत्पश्चात साहिबगंज समाहरणालय 09:45 बजे पूर्वाह्न , विकास भवन 10:05 बजे पूर्वाह्न , जैप -9 में 10:20 बजे पूर्वाह्न , पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 10:35 बजे पूर्वाह्न , पुलिस लाइन 10:50 बजे पूर्वाह्न , एवं अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में 11:15 बजे पूर्वाह्न ध्वजारोहण किया जाएगा.

मुख्य समारोह स्थल पर जिला सशस्त्र बल , झारखंड पुलिस बल ( जैप -9 ) , गृह रक्षा वाहिनी , फायर ब्रिगेड परेड में हिस्सा लेंगे. शहर के अंतर्गत विभिन्न महापुरुषों महात्मा गांधी , सरदार वल्लभ भाई पटेल , डॉ भीमराव अंबेडकर , डॉ राजेंद्र प्रसाद , सुभाष चंद्र बोस , भगत सिंह , चंद्रशेखर आजाद , रविंद्र नाथ टैगोर की मूर्तियों पर पदाधिकारियों एवं गणमान्य लोगों के द्वारा माल्यार्पण किया जाएगा.

साहिबगंज न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए WhatsApp पर क्लिक करके जुड़ें. टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुकइन्स्टाग्रामट्विटर पर क्लिक करके follow करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel