फायरिंग कर रंगदारी मांगने के अपराध में साहिबगंज के छः गिरफ्तार...
Aug 10, 2020
Edit
फायरिंग कर रंगदारी मांगने के अपराध में साहिबगंज से छः गिरफ्तार.
Also read: झारखंड के शिक्षा मंत्री ने 11th क्लास में एडमिशन लिया
जिसे लेकर रात 8 बजे जिरवाबाड़ी थाना में लिखित आवेदन दिया. लिखित आवेदन के जरिएबताया की प्रमोद कुमार यादव, मंटू यादव, मोनु यादव, छोटू यादव, एवं दिना पासवान ने क्रशर पर फायरिंग कर एक लाख की मांग की गई. पुलिस ने जानकारी मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर छः लोगों को गिरफ्तार किया है.
सोमवार की संध्या एसडीपीओ बिजय आशिस कुजूर ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि रविवार रात्रि करीब 9 बजे गुप्त सूचना मिली की थाना क्षेत्र के श्री राम चौकी के पास कुछ अपराध कर्मियों द्वारा फायरिंग किया गया.
सूचना प्राप्त होने पर वरीय पदाधिकारी को सूचना देते हुए वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिरवाबाडी ओपी थाना प्रभारी विनोद कुमार, पुअनि संतोष कुमार पांडे व मुफस्सिल थाना प्रभारी द्वारा एक टीम गठित कर उक्त स्थल पर छापामारी अभियान चलाया वे छः अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
Also read: साहिबगंज से आज COVID-19 के 15 नए मामले
अपराधियों के पास से अवैध देसी पिस्तौल गोली एवं मोबाइल बरामद किया गया है. पकड़े गए अपराध कर्मियों में से मंटू यादव एवं छोटू यादव पर पहले से अपराधिक मामला दर्ज है जिसमें इन लोगों के विरुद्ध मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 124/02, बोरियों जिरवाबाडी ओपी कांड संख्या 515/ 19 के विरुद्ध केस दर्ज है
साहिबगंज न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए WhatsApp पर क्लिक करके जुड़ें. टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर क्लिक करके follow करें.