साहिबगंज कॉलेज में कल से होगा ऑनलाइन इंटर का एडमिशन, यहाँ देखे करने का तरीका
Aug 16, 2020
Edit
साहिबगंज कॉलेज में कल से होगा ऑनलाइन इंटर का एडमिशन, यहाँ देखे करने का तरीका
Sahibganj News: कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर सभी स्कूल / कॉलेज बंद है, संक्रमन को देखते हुवे नामांकन के लिए विद्यार्थी को कॉलेज बुलाना भी मुमकिन नही. इसलिए साहिबगंज कॉलेज ने 1 अच्छी पहल की है की छात्र घर बैठे ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भर सकते है.साहिबगंज कॉलेज ने नोटिस जरी कर जानकारी दी है की एडमिशन परिक्रिया इस बार घर बैठे ऑनलाइन होगी, नोटिस में लिखा गया है की सभी छात्र / छात्राओं एंव अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि वैश्विक महामारी COVID 19 को ध्यान में रखते हुए साहिबगंज महाविद्यालय साहिबगंज प्रशासन द्वारा ONLINE माध्यम से ग्यारहवी कक्षा के लिए आवेदन एंव बारहवी कक्षा में नामंकन की व्यवस्था की गई है।
जिसमें जो छात्र / छात्रा जहाँ है वही से अपना अपना आवेदन एंव नामंकन करा सकेगें। आवेदन एंव नामांकन हेतु महाविद्यालय की वेबसाइट www.sahibganjcollege.in पर लोग इन करे । सत्र 2020-2022 प्रथम वर्ष इंटरमीडिएट में आवेदन अपलाई ONLINE दिनांक 17/8/20 से 31/8/2020 तक निर्धारित की गई - सत्र 2019-2021 द्वितीय वर्ष इंटरमीडिएट में उतीर्ण किए गए छात्र / छात्रा अपना नामंकन ONLINE के माध्यम से दिनांक 17/8/20 से 31/8/2020 तक करा सकते है।
Also read: झारखंड में 5 हजार नए स्कूल बनेंगे आदर्श विद्यालय
साहिबगंज न्यूज़ के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर क्लिक करके follow करें