साहिबगंज: आखिरकार कोरोना संक्रमित मृत व्यक्ति का हुआ अंतिम संस्कार...
Aug 23, 2020
Edit
आखिरकार कोरोना संक्रमित मृत व्यक्ति का हुआ अंतिम संस्कार
Sahibganj News: दो दिनों से भटक रहे कथित कोरोना संक्रमित शव का आखिरकार बीती रात्रि सुबह ( 2:00 से 3:00 ) बजे शहर के विजली घाट पर विधिवत रूप से अंतिम संस्कार कर दिया गया।![]() |
काल्पनिक तस्वीर |
ज्ञात हो कि शुक्रवार की सुबह शव को अंतिम संस्कार के लिए एंबुलेंस से साहिबगंज प्रखंड के सुखसेना घाट ले जाया गया था। जहां कुछ ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए शव को वहां अंतिम संस्कार करने से रोक दिया गया था। जिसके बारे में साहिबगंज न्यूज़ पहले ही लिख चूका है, पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Also read: साहिबगंज से आज 22 कोरोना पॉजिटिव
Also read: बारिश के सितम से लोग हुए परेशान
Also read: अपराधी की खातिरदारी पड़ा महंगा
Also read: छिनतई को अंजाम देने वाले हुए गिरफ्तार
वृद्ध की जांच के क्रम में सदर अस्पताल में मौत हो गई थी। परिजन शव को लेकर घर चले गए थे। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने वृद्ध के घर पहुंच कर उसके एंटीजन जांच में पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी दी थी।
सभी एहतियाती कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने शव को अपने हवाले लेते हुए उसके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू की थी। शव को कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार पॉलिथीन के शील्ड से कवर करके, एंबुलेंस से तालझारी प्रखंड के सुखसेना घाट में लाया गया था।
जहां, वहां के ग्रामीणों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था। मजबूरन प्रशासन ने शव को साहिबगंज वापस भेज दिया था। इसके बाद अधिकारी शव के अंतिम संस्कार के लिए लोहांडा ले गए।
वहां भी कोई उपयुक्त स्थल के नहीं मिलने के कारण, उन्हें वापस लौटना पड़ा। आखिर कार स्थानीय श्मशान घाट में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
साहिबगंज न्यूज़ के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर क्लिक करके follow करें.