Sahibganj Corona Virus Update: साहिबगंज से आज COVID-19 के 14 नए मामले की पुष्टि
Aug 9, 2020
Edit
साहिबगंज से आज COVID-19 के 14 नए मामले
जिसमें से पंचकटिया बरहेट पंचकटिया से 2 मरीज जिनमें से दोनों महिलाएं हैं तथा जिनकी आयु 45 वर्ष एवं 25 वर्ष है.
पुलिस लाइन साहिबगंज से दो व्यक्ति पुरुष जिनकी आयु क्रमशः 43 वर्ष एवं 43 वर्ष है , सदर अस्पताल साहिबगंज से दो पुरुष मरीज जिनमें से एक की आयु 42 वर्ष तथा दूसरे की आयु भी 42 वर्ष है.
Also read: झारखण्ड के देवघर में 6 लोगों की रहस्मय मौत
वही मंडल कारा साहिबगंज से 2 मरीज जिसकी आयु 35 वर्ष एवं विश्वास है 20 वर्ष है । वही लायन टाइगर साहिबगंज से एक पुरुष जिनकी आयु 36 वर्ष है.
मिर्जाचौकी साहिबगंज से एक मरीज जिनकी आयु 23 वर्ष है तथा यह पुरुष हैं एवं जैप -9 से 4 मरीज जिनकी आयु क्रमशः 40 वर्ष 40 वर्ष 46 वर्ष एवं 45 वर्ष है यह सभी रविवार को कोविड -19 टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही 1 व्यक्ति को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है.
इन सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज लोहंडा स्थित साहिबगंज अस्पताल शिफ़्ट किया जा रहा है तथा इनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग कर जिला प्रशासन अग्रतर कार्यवाई कर रही है।
साहिबगंज जिले में फिलहाल covid-19 के 212 सक्रिय केस हैं, 167 लोग स्वस्थ्य हो कर घर वापस जा चुके हैं। तथा 4 लोगों की मृत्यु हुई है। जिले में अभी तक कुल 383 कोरोना संक्रमित मामला प्रकाश में आया है.
साहिबगंज न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए WhatsApp पर क्लिक करके जुड़ें. टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर क्लिक करके follow करें.