Sahibganj Corona Virus Update: साहिबगंज में आज 7 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि



साहिबगंज से आज COVID-19 के 7 नए मामले


Sahibganj News: साहिबगंज में कोरोना अपना पैर तेज़ी से फैलता जा रहा है, नही थम रहे है साहिबगंज में हालात अब रोज़ नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि  हो रही है. आज फिर साहिबगंज जिले से 7 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है.




जिसमें से पीएस बरहरवा से तीन पुरुष जिनकी आयु क्रमशः 48,42, एवं 38 वर्ष है कोविड-19 टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं बंगाली पाड़ा बरहरवा से एक पुरुष जिनकी आयु 26 वर्ष तथा सीएचसी बरहरवा से एक पुरुष जिनकी आयु 32 वर्ष है.

भोगनाडीह बरहेट से एक पुरुष जिनकी आयु 43 वर्ष तथा जिक्तिया पतना से एक बच्चा जिसकी आयु 08 वर्ष है यह सभी आज कोविड-19 टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं।

Also read: फिरसे बंद रहेगा बाबा बैद्यनाथ धाम का मंदिर.
सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज लोहंडा स्थित साहिबगंज अस्पताल शिफ़्ट किया जा रहा है तथा इनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग कर जिला प्रशासन अग्रतर कार्यवाई कर रही है।

साहिबगंज जिले में  covid-19 के अभी तक 157 सक्रिय केस हैं वे 117 लोग स्वस्थ्य हो कर घर वापस जा चुके हैं. तथा 3 लोगों की मृत्यु हुई है. जिले में अभी तक कुल 277 कोरोना संक्रमित मामला आया है।

अच्आछी खबर ये है कि आज जिला प्रशासन द्वारा 01  कोरोना संक्रमित मरीज़ को स्वस्थ्य करने के पश्चात घर वापस भेज दिया गया.

साहिबगंज न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए WhatsApp पर क्लिक करके जुड़ें. टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुकइन्स्टाग्रामट्विटर पर क्लिक करके follow करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel