साहिबगंज: लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार
Aug 25, 2020
Edit
लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार
Sahibganj News: साहिबगंज जिले में लगातार चोरी के आतंक से आम जनों का जीना मुश्किल हो चुका है। लगातार हो रही चोरी, लूट, छीनतई की घटनाओं से लोग सहमे हुए हैं। विभिन्न थाना क्षेत्रों में दो माह के दौरान दर्जन भर से अधिक चोरी, छिनतई एवं लूट की वारदात को अंजाम दिया जा चुका है।एक तरफ अपराधियों का हौसला बुलंद है तो दूसरी तरफ अपराधियों के नाक में नकेल कसने को लेकर जिला प्रशासन भी तत्पर नजर आ रही है। इसी क्रम में दुमका प्रक्षेत्र के डीआईजी मिथिलेश कुमार मंडल ने जिले के विभिन्न थानों का निरीक्षण कर सभी थाना प्रभारियों को अपराधियों से निपटने के सख्त निर्देश दिए थे।
Also read: बिहार में सुरु होगी बसों का परिचालन
Also read: करंट लगने से बिजली मिस्त्री घायल
वहीं इधर बढ़ते अपराध को देख, जिला कप्तान मनोरंजन किस्पोट्टा ने भी अपराधियों के विरुद्ध सख्ती से लगाम लगाने का निर्देश दिया था। इसी क्रम में रविवार को बरहरवा थाना और रांगा थाना क्षेत्र में दो दिनों में हुए, अलग-अलग जगहों से मोटरसाइकिल चोरी मामले का उद्भभेदन करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है।
मामले में दोनों थाना के पुलिस ने दो मोटरसाइकिल समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है पुलिस अधीक्षक मनोरंजन किस्पोट्टा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि, रांगा थाना क्षेत्र के एक मामले में बरहरवा, तीन पहाड़ के मुख्य सड़क पर शर्मा पुर मोड़ के समीप रविवार को रेलकर्मी सुबोध हरि से पिस्तौल के बल पर पांच अपराधियों द्वारा लूटी गई बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया है।
इस मामले में अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है।उनमें एक मिथुन कुमार नोनिया 19 वर्ष (मिर्जाचौकी निवासी) और दूसरा गोबिंद कुमार मंडल, पिता फेकन मंडल 23 वर्ष ( सुख्सेना निवासी ) है। मिथुन कुमार नोनिया पहले भी हत्या ,रंगदारी के मामले में वांछित था।
वह कई बार जेल भी जा चुका है। हाल फिलहाल ही वह जेल से छूटकर बाहर आया था। जबकि मौके का फायदा देखकर तीन अपराधी फरार हो गए। तीनों अभियुक्तों की तलाशी के लिए निरंतर छापेमारी की जा रही है।
साहिबगंज की खबरों के लिए WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1 और 2 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
फरार अभियुक्तों में विक्की मंडल (चानन), राजेश मंडल (मस कलैया) एवं उजागर मंडल,पिता दिलीप मंडल (सूखसेना) शामिल है। एसपी मनोरंजन किस्पोट्टा के नेतृत्व में बरहरवा थाना क्षेत्र में, चोरी हुई वाहनों को लेकर जांच अभियान चलाया गया जिसमें जांच के दौरान चोरी हुए सफेद रंग के अपाचे मोटरसाइकिल (BR10N_5410) एवम् होंडा शाइन मोटरसाइकिल (JH18F3793) के साथ धोबी पोखर निवासी शाहीन शेख को गिरफ्तार किया गया।
एसपी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि लूट के मात्र 4 घंटे में, दो बाइक समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करना सराहनीय रहा। पुलिस वालों के इस सराहनीय कार्य के लिए उन्होंने,उन्हें पुरस्कृत करने की भी बात कही।
साहिबगंज न्यूज़ के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर क्लिक करके follow करें.