साहिबगंज: करंट लगने से बिजली मिस्त्री घायल...
Aug 24, 2020
Edit
करंट लगने से बिजली मिस्त्री घायल
Sahibganj News: साहिबगंज जिले के बोरियो प्रखंड के, दास टोला में आज दोपहर बिजली का करंट लगने से एक बिजली मिस्त्री झुलस गया। मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर मोती पहाड़ी निवासी रामप्रसाद पंडित ,(48 वर्ष) पिता श्री नारायण पंडित जीतपुर फीडर से शट डाउन लेकर पोल पर चढ़कर काम कर रहा था।इसी बीच फिर से विद्युत प्रवाहित कर दी गई। जिससे रामप्रसाद पंडित गंभीर रूप से झुलस गए। बाद में उसे ग्रामीणों एवं परिजनों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल ले गए ,जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल साहिबगंज भेज दिया।अब उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
साहिबगंज की खबरों के लिए WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1 और 2 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
साहिबगंज न्यूज़ के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर क्लिक करके follow करें.