साहिबगंज: रास्ते व नाले के अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने जताया विरोध
Aug 16, 2020
Edit
साहिबगंज: रास्ते व नाले के अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने जताया विरोध
Sahibganj News: साहिबगंज जिले के जिरवाबारी थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर, शकरोगढ़ वार्ड नंबर 22 में स्थित, वर्षों से चली आ रही नाली एवं रास्ते को बंद करने को लेकर क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने विरोध जताया।
ग्रामीणों का कहना है कि यह नाली एवं रास्ता बहुत ही पुरानी है। पहले हम इस पर बांस की पुल के सहारे आवाजाही करते थे ।आसपास मकान बन जाने के कारण नाला सकरा हो गया है, जिससे कि हम सभी ग्रामीणों को बरसात के मौसम में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
थोड़ी सी बारिश में ही बरसात का पानी घरों के अंदर चला आता है। इसको लेकर नगर पालिका के पदाधिकारियों को आवेदन भी दिया गया था। कार्य के जल्दी ही पूर्ण हो जाने का भरोसा नगर पालिका के पदाधिकारियों ने दिया था।
Also read: महेंद्र सिंह धोनी एवं सुरेश रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा
फिलहाल रास्ते का प्रबंध दूसरी ओर से एक छोटी सी गली के माध्यम से हो रहा है। लेकिन जब कल डॉक्टर दिवेश के द्वारा इस नाली में कंस्ट्रक्शन का कार्य करवाया जा रहा था, तब ग्रामीणों ने उस पर रोक लगा दिया।
जबकि डॉ देवेश का आरोप है कि ग्रामीण जानबूझकर उन्हें परेशान कर रहे हैं। क्योंकि जमीन उनकी निजी संपत्ति है, इसलिए हम रास्ता नहीं दे सकते। और रही पानी की बात तो वह पहले जैसे बह रहा था, वैसे ही बहता रहेगा।
हालांकि समाचार लिखे जाने तक इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को नहीं मिली है। और ना ही दोनों पक्षों द्वारा किसी भी प्रकार की कोई शिकायत दर्ज कराई गई है।
साहिबगंज न्यूज़ के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर क्लिक करके follow करें