अगर आप भी 15 अगस्त पर लेना चाहते है तिरंगा मास्क, तो ये खबर जरुर पढ़ें...
Aug 9, 2020
Edit
अगर आप भी 15 अगस्त पर लेना चाहते है तिरंगा मास्क, तो ये खबर जरुर पढ़ें
साहिबगंज न्यूज़: कोरोना महामारी को लेकर मास्क लगाना सभी को अनिवार्य है. ऐसे में कुछ लोग महज़ कुछ पैसे के लिए राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा को मास्क पर छपाई कर बेच रहे है.
Also read: साहिबगंज से आज COVID-19 के 14 नए मामले की पुष्टि
Also read: साहिबगंज से आज COVID-19 के 14 नए मामले की पुष्टि
15 अगस्त को देखते हुवे बाजारों में कुछ दिनों से `तिरंगा मास्क` धड़ल्ले से बिक रहा है. रांची जिला प्रशासन ने ऐसे मास्क की बिक्री पर तुरंत रोक के निदेश दिए है. सभी बिक्री करनेवालों पर कार्रवाई की बात भी कही गई है.
तिरंगा मास्क की बिक्री को लेकर जिले के सभी बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारियों और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को इस पर रोक लगाने का निदेश दिया गया हैं साथ ही रोक के बावजूद तिरंगा मास्क की बिक्री करने पर कार्रवाई क्या जाएगा.
तिरंगा मास्क का इस्तेमाल कर फेंक देना राष्ट्रीय ध्वज का अपमान होगा. मास्क कुछ दिनों उपयोग करने के बाद लोग मास्क को फेंक देते हैं और नया मास्क लेकर इस्तेमाल करते है.हम सभी को राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान परम कर्तव्य है. ऐसे मास्क ना खरीदें.