साहिबगंज से मानव तस्कर गिरफ्तार, 9 नाबालिक लडकी बरामद...
साहिबगंज से मानव तस्कर गिरफ्तार, गिरोह में महिला भी शामिल
Sahibganj News: साहेबगंज में मानव तस्कर गिरोह को आज गिरफ्तार किए गए है, इन लोगों के साथ कब्जे से 9 नाबालिग बच्चियों को पुलिस ने बरामद किया है.
सूत्रों के अनुसार ये मानव तस्कर बच्चों को दिल्ली जैसे बड़े शहरों में बेच देते है, मानव तस्कर गेंग में 1 महिला भी सामिल है. साहिबगंज SP अनुरंजन ने बताया की बरहेट थाना के अंतर्गत लुगाई गोव के किसान मरांडी ने लिखित सुचना दी थी.
उन्हों ने लिखित में बताया था कि मेरी बेटी समेत गोव के 6 लडकियों के साथ मोती पहाड़ी निवासी फूल किस्कू और उसका पति मन्दुरी करने 6 हजार रुपया महिना का लालच देकर दिल्ली ले जा रहा है. मामले में सम्बन्धित धाराओं के तहत केस दर्ज क्या गया है.
0 Response to "साहिबगंज से मानव तस्कर गिरफ्तार, 9 नाबालिक लडकी बरामद..."
Post a Comment