भारत के प्रथम उप राष्टपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्म दिवस पर श्रद्धांजलि...
भारत के प्रथम उप राष्टपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्म दिवस पर श्रद्धांजलि
Sahibganj News: आज दिनांक 05 सितंबर 2020 को साहिबगंज कॉलेज अध्यक्ष मुन्ना अंसारी की अध्यक्षता में साहिबगंज स्थित मजहर टोला में भारत के प्रथम उप राष्टपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्म दिवस ( शिक्षक दिवस) पर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
डॉ कृष्णन का जन्म 05 सिप्तंबर 1888 को हुआ था, जो एक नेता के साथ साथ महान शिक्षक थे, और वो इसी महानता से जाने जाते है। डॉ कृष्णन का इंतकाल 17 अप्रैल 1975 को चेन्नई में हुई और हमेशा हमेशा के लिए अपनी यादें हम सबो के बीच छोड़ कर चलें गए। उनकी ये महानता हमेशा हम सब के बीच रहेगी।
मौके पर जिला उपाध्यक्ष अविनाश कुमार ओझा,साहिबगंज कॉलेज महासचिव लाल बाबू ,महासचिव नसीरुद्दीन अंसारी,हामिद गाजाली ,सोहेब, हाशिम, अरसलान ,ध्रुव, रवि यादव, फरीद मोमिन, मीडिया प्रभारी इत्यादि उपस्थित थे।
साहिबगंज न्यूज़ के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर क्लिक करके follow करें.
0 Response to " भारत के प्रथम उप राष्टपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्म दिवस पर श्रद्धांजलि..."
Post a Comment