बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने आयोजित की चुनावी जनसभा, कहा- कोरोना खत्म हो गया है...


बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने हुगली में आयोजित की विशाल चुनावी जनसभा, कहा- कोरोना खत्म हो गया है, दीदी बेकार में लॉकडाउन कर रही हैं

Sahibganj News: विश्व सहित पूरे भारत भर में सामजिक, धार्मिक, खेलकूद, राजनैतिक समागमों पर प्रतिबंध जारी है. पर अब भारत में धीरे धीरे सावधानी के साथ अनलॉक की प्रक्रिया की सुरु हो चुकी है.

बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने आयोजित की चुनावी जनसभा, कहा- कोरोना खत्म हो गया है


पर लगता है बंगाल में भारतीय जनता पार्टी को शायद कोरोना से ज्यादा चुनाव की चिंता है. पश्चिम बंगाल में बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने बंगाल के हुगली में विशाल जनसभा को संबोधित किया. ये कोरोना काल में देश की पहली राजनैतिक रैली है.

जहाँ ना तो सोशल डिस्टन्सिंग का पालन किया गया और ना ही सीमित संख्या में लोगो की उपस्थिति देखने को मिली. इस जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी जिसने सोशल डिस्टन्सिंग समेत कोरोना काल के नियमो की धज्जिया उड़ा दी है.

इस जनसभा को संबोधित करते हुए दिलीप घोष ने दावा किया की "कोरोना खत्म हो गया है, दीदी बेकार में लॉकडाउन कर रही हैं, ताकि बीजेपी रैलियां न कर सके" बीजेपी सांसद ने भाषण में ये भी कहा कि "लेकिन दोस्तों, हम जहां कहीं जाते हैं, वह स्थान खुद ही एक रैली में बदल जाता है."

दिलीप घोष की ऐसी टिप्पिणि उस वक़्त आयी है जब देश में हर दिन में 90,000 से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले प्रकाश में आ रहे है. बंगाल में खुद संक्रमितों की संख्या 1.09 लाख पहुच चुकी है, साथ ही 3,730 लोगो की जान गई है.

बंगाल के पांच सबसे संक्रमित जिलों में शामिल है ये जगह जहाँ दिलीप घोष ने सभा को संबोधित क्या है. रैली में दिलीप घोष के आसपास हुगली की बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी भी नजर आ रही थीं जो खुद जुलाई में कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुकी थीं.

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1 और 2 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने आयोजित की चुनावी जनसभा, कहा- कोरोना खत्म हो गया है..."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel