बैडमिंटन एसोसिएशन की बैठक में कार्यकारिणी सदस्यों का हुआ चयन...
बैडमिंटन एसोसिएशन की बैठक में कार्यकारिणी सदस्यों का हुआ चयन
Sahibganj News: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत साहिबगंज बैडमिंटन एसोसिएशन की बैठक चांद भैरव इनडोर स्टेडियम में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सदर अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार साव ने की।
इस बैठक में कार्यकारिणी के सदस्यों का चयन सर्वसम्मति से किया गया। बैठक में उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, एवं कुछ न्याय सलाहकार की नियुक्ति की गई। बैठक में सर्वसम्मति से विभिन्न पदों पर पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई ।
जिसमें दो उपाध्यक्ष, पंकज कुमार साव तथा डॉ रणजीत सिंह, 4 संयुक्त सचिव ,संजय शर्मा, संतोष कुमार टिंकू, संजय दीवान, मनोज काशी, जबकि कोषाध्यक्ष जयप्रकाश वर्मा को चुना गया है। अनुराग सिंह को मीडिया प्रभारी, संजय कुमार सिन्हा को सलाहकार के रूप में चुना गया है।
जबकि प्रवक्ता सह मंच संचालन, शशि कुमार सुमन, तथा नवीन भगत को बनाया गया है। साथ ही जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के लिए, आरक्षी अधीक्षक मनोरंजन किस्पोट्टा को, पदेन अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया है।
इसी बैठक में ही बिजली, साफ-सफाई, तथा अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई ।मौके पर नवनियुक्त सचिव दीपक कुमार मिश्रा ,संदीप दीवान, शिवजी पासवान, नीरज सक्सेना, आदि मौजूद रहे।
0 Response to " बैडमिंटन एसोसिएशन की बैठक में कार्यकारिणी सदस्यों का हुआ चयन..."
Post a Comment