झारखण्ड: Cyber Criminal ने टीचर के खाते से उड़ाया 1.5 लाख...
Cyber Criminal ने टीचर के खाते से उड़ाया 1.5 लाख
Sahibganj News: पाकुड़ सदर प्रखंड के उत्क्रमित MIddle School सीतापहाड़ी के हेडमास्टर रियाजुद्दीन शेख के खाते से Cyber Criminals ने 1.5 लाख रुपए से अधिक गायब कर दिया है. शिक्षक ने शनिवार की देर शाम मामला दर्ज भी कराया है.
दर्ज मामले के मुताबिक गत 12 सितम्बर की शाम 02239020202 से एक महिला का फोन कर अपना नाम रश्मि कश्यप बताया और कहा कि वह SBI Customer Care से बोल रही है, साथ ही उसने SBI Credit Card का ID SBI 0005521 बताया और कुछ जानकारी मांगी.
हेडमास्टर रियाजुद्दीन शेख ने SBI Credit Card का Register Number देख मांगी गई जानकारी साझा कर दी. उसके आधे घंटे बाद SBI के खाते से 84,507 रूपए, फिर 17 सितम्बर को 71,995 रूपए अपने आप गायब हो गए.
हेडमास्टर रियाजुद्दीन शेख ने संबंधित शाखा में जाकर पूछताछ की तो पता चला कि साइबर ठगी का शिकार हो चुका है. वहीं पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव ने रविवार को बताया कि पीड़ित के लिखित बयान पर साइबर ठगी का मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.
0 Response to "झारखण्ड: Cyber Criminal ने टीचर के खाते से उड़ाया 1.5 लाख..."
Post a Comment