सीनियर नर्स की कोरोना वायरस से रिम्स में मौत...


सीनियर नर्स की कोरोना वायरस से रिम्स में मौत

Sahibganj News: कोरोना का कहर लगातार देखने को मिल रहा है, भारत में लगातार एक दिन में सर्वाधिक कोरोना का रिकॉर्ड बन रहा है. पर मार्किट में लोग बेखोफ घूम रहे है, लगभग लोग न मास्क का प्रयोग कर रहा है और न ही सोशल डिस्टेंस का पालन.

सीनियर नर्स की कोरोना वायरस से रिम्स में मौत
(काल्पनिक फोटो)


जनकी कोरोना ने असली कहर अब दिखाना सुरु किया है, पुरे विश्व में एक दिन में सबसे जयादा कोरोना पॉजिटिव का रिकॉर्ड रोज़ बन रहा है. वक्त है WHO के नियमों का सख्ती से पालन करने का. पर बाजारों में ऐसा कुछ नहीं दिख रहा है. लोग बेखोफ घूम रहे है.

ऐसे में खबर है कि सीनियर नर्स पून्यता कुजूर की गुरुवार रात रिम्स में कोरोना के कारण निधन हो गया.  47 वर्षीय पून्यता कुजूर की तबीयत अचानक ज्यादा खराब होने के बाद उसे सेवेंथ डे एडवेंटिस्ट हॉस्पिटल, बरियातू रोड में भर्ती कराया गया था. 

तबयत ज्यादा बिगड़ने के कारण वहां से शाम में उसे रिम्स रेफर कर दिया गया था उसी शाम उसकी कोविड जांच भी करायी गयी जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई थी, उसके बाद देर रात उसकी मौत हो गई.

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1 और 2 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "सीनियर नर्स की कोरोना वायरस से रिम्स में मौत..."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel