साहिबगंज से तीन किलोग्राम अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार, 2 लाख 44 हजार रुपए भी बरामद...
साहिबगंज से तीन किलोग्राम अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार, 2 लाख 44 हजार रुपए भी बरामद
Sahibganj News: राजमहल पुलिस ने शनिवार को तीन किलोग्राम अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है. साथ ही पुलिस ने दो लाख 44 हजार रुपए नगद भी बरामद किया है.इस संबंध में साहेबगंज के पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि राजमहल थाना क्षेत्र अंतर्गत हसन टोला निवासी हामिद रजा अफीम का तस्कर है और उसने भारी मात्रा में अफीम लाकर अपने घर में रखा गया है.
गुप्त सूचना पर राजमहल के एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया.
गठित टीम ने राजमहल हसन टोला स्थित हामिद रजा के आवास पर छापेमारी की.
गठित टीम ने राजमहल हसन टोला स्थित हामिद रजा के आवास पर छापेमारी की.
इस दौरान हामिद रजा के घर से प्लास्टिक की थैली में रखा हुआ करीब 3 किलोग्राम अफीम, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 2 मोबाइल सहित 2 लाख 44 हजार रुपए नगद बरामद किए गए है.
गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि उसने सात लाख रुपए प्रति किलोग्राम के दर से तीन किलोग्राम अफीम 21 लाख रुपए में खरीदी है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लगभग दोगुनी कीमत पर खुदरा में हामिद रजा अफीम का कारोबार स्थानीय स्तर पर करता था.
0 Response to "साहिबगंज से तीन किलोग्राम अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार, 2 लाख 44 हजार रुपए भी बरामद..."
Post a Comment