साहिबगंज: अवैध परिवहन की औचक छापेमारी, 06 वाहन पकड़े गए...
अवैध परिवहन की औचक छापेमारी, 06 वाहन पकड़े गए
Sahibganj News: जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 11.09. 2020 की रात्रि 11:00 बजे क्षेत्रीय भ्रमण के क्रम में नगर थाना अंतर्गत कॉलेज रोड साहिबगंज में अवैध परिवहन की औचक छापेमारी पुलिस निरीक्षक सह नगर प्रभारी साहिबगंज एवं सशस्त्र पुलिस बल के साथ की गई।उन्होंने बताया की जांच के क्रम में पत्थर चिप्स से लदे वाहन की जांच की गई ,वाहन चालक से पत्थर चिप्स खनिज का परिवहन चालान की मांग करने पर, वह चालान दिखाने में अक्षम रहा, जिससे यह समझा गया कि पत्थर चिप्स का अवैध परिवहन कर, व्यापार किया जा रहा है।
इस क्रम में 6 गाड़ियां, जिसमें पत्थर चिप्स लोड थे पकड़े गए हैं। उन्होंने बताया कि इस कृत कार्रवाई से सरकारी राजस्व की चोरी हो रही है, एवं राष्ट्रीय संपत्ति का क्षरण भी हो रहा है। यदि कोई व्यक्ति बिना पट्टा अनुज्ञप्ति धारण किए खनिज का उल्लंघन ,या परिवहन नहीं कर सकता है।
ऐसा करना खान एवं खनिज विकास, एवं विनिमय 1957 की धारा 4(1) एवं 1 ए स्पष्ट उल्लंघन है । उक्त अधिनियम के तहत दंड का भी प्रावधान है, तथा इन धाराओं के अनुरूप कार्रवाई भी की जाएगी।
0 Response to "साहिबगंज: अवैध परिवहन की औचक छापेमारी, 06 वाहन पकड़े गए..."
Post a Comment