तेलुगू ऐक्टर जयप्रकाश रेड्डी का हार्ट अटैक से निधन
तेलुगू फिल्मों के मशहूर ऐक्टर ,जयप्रकाश रेड्डी का आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में, मंगलवार को हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। रेड्डी 74 साल के थे। जयप्रकाश रेड्डी कॉमिडी और कैरक्टर ऐक्टर के तौर पर, तेलुगू सिनेमा में काफी मशहूर थे।
बता दें कि जयप्रकाश रेड्डी ने अपनी करियर फिल्म 'ब्रह्मपुत्रुडु' से किया था। इसके अलावा प्रेमिचुकुंदम रा, गब्बर सिंह, चेन्नाकेशवारेड्डी, सीथाया और टेंपर जैसी अनेक मशहूर फिल्मों में रेड्डी ने यादगार भूमिकाएं निभाई थीं। जयप्रकाश रेड्डी अल्लागड्डा जिले के रहने वाले थे, और फिल्मों में अपने रायलसीमा वाले खास लहजे में बोलने के कारण मशहूर थे।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
WhatsApp
Telegram
(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1 और 2 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "तेलुगू ऐक्टर जयप्रकाश रेड्डी का हार्ट अटैक से निधन..."
Post a Comment