साहिबगंज समेत झारखण्ड के इन इलाके में तीन दिन तक बारिश वे वज्रपात...
साहिबगंज समेत झारखण्ड के इन इलाके में तीन दिन तक बारिश वे वज्रपात
Sahibganj News: मौसम विभाग के अनुसार आज से तीन दिनों तक झारखंड के कई जिलों में वज्रपात की संभावना बनी हुई है. देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहेबगंज, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी क्या गया है.साथ ही खेत में काम कर रहे किसानों को वज्रपात की स्थिति में मौसम विभाग ने पेड़ और खंभों से दूर सुरक्षित स्थान पर शरण लेने की सलाह दी है. इन इलाकों में जो किसान और आम लोग एंड्रॉइड मोबाइल फोन चलाते हैं, उन्हें मौसम विभाग का दामिनी एप डाउनलोड करने की सलाह दी है.
ताके वज्रपात से पहले अलर्ट मोबाइल पर मिल जाए जिससे जान-माल की हानि को बचाया जा सके. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को रांची सहित आसपास के इलाके में दोपहर बाद एक से दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
इसके साथ ही गर्जन के साथ वज्रपात की भी संभावना है. दिन और रात के तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. राज्य में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश कोडरमा के तिलैया में 64.6 मिमी दर्ज की गई है.
Also read: साहिबगंज में इन इलाके में कल
Also read: अनुमंडल पदाधिकारी को दी
Also read: बिहार में लॉकडाउन ख़त्म
Also read: Railway, SSC चेयरमैन पुतला
इसके अलावा रामगढ़ में 60 मिमी, रामगढ़ में 50 मिमी, तेनुघाट में 40 मिमी, जामताड़ा एफएमओ और हजारीबाग में 10 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, वहीं राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान बोकारो का 24.1 डिग्री और सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान जमशेदपुर में 36 डिग्री रिकॉर्ड मापा गया है.
0 Response to " साहिबगंज समेत झारखण्ड के इन इलाके में तीन दिन तक बारिश वे वज्रपात..."
Post a Comment