साहिबगंज: बाढ़ वाले इलाकों में हुआ राहत सामग्री का वितरण...
बाढ़ वाले इलाकों में हुआ राहत सामग्री का वितरण
ये तो हम सभी जानते हैं की जिले में हुई भारी बारिश के कारण समीपवर्ती, और निचले हिस्सों में बाढ़ का पानी आज भी जमा है। जहां दर्जनों परिवार फटी हाली में अपना जीवन यापन कर रहे हैं।बारिश ने ऐसा सितम ढाया की सैकड़ों लोग अपने घर से बेघर हो गए। उनके सामने रहने की कौन कहे, दो जून की रोटी भी मयस्सर नहीं हो पा रही है। ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा जिले के विभिन्न बाढ़ग्रस्त इलाकों में जाकर, खाद्य सामग्री और अन्य जरूरी वस्तुओं का वितरण किया जा रहा है।
राहत टीम के सदस्य कई इलाकों में राहत सामग्री का वितरण कर रहे हैं। आज इसी क्रम में बरहरवा प्रखण्ड के रूपासपुर, तथा जामपुर पंचायत के मोहन पुर गांव में राहत सामग्री का वितरण किया गया।
इस दौरान, मुढ़ी , चावल, बिस्किट, माचिस, चूड़ा, गुड़, सूखा राशन आदि खाद्य सामग्री,सहित जरूरी सामानों का वितरण किया गया। इस सम्बन्ध में जिला उपायुक्त ने बताया की, जिला प्रशासन तथा प्रखण्ड कर्मियों के सहयोग से जरूरतमंदों के बीच राहत कार्य अनवर रूप से जारी रहेगा।
ऐसी त्रासदी में लोगों को राहत सामग्री मिले, यह जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता होंगी। इस नेक कार्य के लिए जिला के बुद्धि जीवियों एवं जरुरत मंदो ने जिला प्रशासन को साधुवाद दिया है।
0 Response to "साहिबगंज: बाढ़ वाले इलाकों में हुआ राहत सामग्री का वितरण..."
Post a Comment