साहिबगंज: ट्रक-मोटरसाईकिल कि टक्कर, कोई हताहत नहीं...
ट्रक-मोटरसाईकिल कि टक्कर, कोई हताहत नहीं
साहिबगंज जिला के मिर्जाचौकी - भगईया मुख्य पथ के कीर्तनीया के समीप, एक ट्रक के धक्के से एक मोटरसाइकिल के क्षतिग्रस्त होने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, एक ट्रक मिर्जाचौकी से भगईया की ओर जा रही थी।इसी क्रम में ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दिया, जिससे मोटरसाइकिल छतिग्रस्त हो गई। क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल के मालिक के द्वारा हंगामा मचाने पर आसपास के स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई, और ट्रक ड्राइवर को मारने - पीटने पर उतारू हो गए।
मामले की गंभीरता को देख, ट्रक चालक ने क्षतिपूर्ति मुआवजा देकर मामले को आपस में ही निपटा लिया। दरअसल मोटरसाइकिल सवार युवक अपनी मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़ी करके किसी काम से दुकान गया था।
Also read: होम क्वारंटाइन उल्लंघन पड़ा महंगा
Also read: बाल विवाह करने वालों, खेर नही
Also read: 21 सितंबर, झारखंड में स्कूल खुलने
तभी वहां से गुजर रही ट्रक की ठोकर से मोटरसाइकिल छतिग्रस्त हो गई थी, जिसे ट्रक ड्राइवर, मोटरसाइकिल चालक, और वहां मौजूद बुद्धिजीवियों ने आपस में ही मामले को, क्षतिपूर्ति मुआवजा राशि देकर सुलझा लिया।
साहिबगंज न्यूज़ के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर क्लिक करके follow करें.
0 Response to "साहिबगंज: ट्रक-मोटरसाईकिल कि टक्कर, कोई हताहत नहीं..."
Post a Comment