जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों...
जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प
साहिबगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आये दिनों, जमीन संबंधी विवाद को लेकर लगातार मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला शहर के जीरवा बाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत आजाद नगर से आई है। जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है।
मामला जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र का है। जहां जमीन के मालिक भोला प्रसाद ने बताया कि, "यह जमीन हमने 2002 में चैती मोस मात से खरीदी थी, लेकिन आज जब गृह निर्माण को लेकर, मजदूरों के साथ उपरोक्त जमीन पर पहुंचे, तो वहां दूसरे पक्ष द्वारा झड़प एवं मारपीट की धमकी दी गई ।
एसपी को दिए आवेदन में उन्होंने जमीन पर लगे आम, अमरूद, केला, एवं शीशम के पेड़ को भी द्वितीय पक्ष द्वारा काट देने का आरोप प्रसाद ने लगाया है। ज्ञात हो कि भोला प्रसाद टपुआ पंचायत के निवासी हैं, और यह गांव गंगा की चपेट में हर साल आता है। इसी के मद्देनजर उन्होंने यह जमीन 2002 में चैती मोस्मात से खरीदी थी ।बहरहाल मौके पर जिरवाबारी पुलिस पहुंचकर मामले की तहकीकात कर रही है।
0 Response to "जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों..."
Post a Comment