उपायुक्त की अध्यक्षता में डीएलआईस/ टीएफआईआईपी समिती तथा आकांक्षी जिला योजना के कार्यों की समीक्षा बैठक...
उपायुक्त की अध्यक्षता में डीएलआईस/ टीएफआईआईपी समिती तथा आकांक्षी जिला योजना के कार्यों की समीक्षा बैठक
आज समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त चितरंजन कुमार की अध्यक्ष्ता में डीएलआईसी/टीएफआईआईपी समिती, तथा आकांक्षी जिला योजना के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपायुक्त ने निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों की, वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त की, एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में चित्रकारी, तथा मरम्मती संबंधित कार्यों की समीक्षा की।
बैठक में बताया गया कि 225 आंगनबाड़ी केंद्रों में चित्रकारी संबंधित कार्य पूर्ण हो चुका है। बैठक में जिले में विद्यालयो में बन रहे स्मार्ट क्लास रूम के, निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान विद्यालयों की मरम्मती से संबंधित समीक्षा भी की गई।
बैठक में बताया गया कि जिले में 5 हेल्थ सब सेंटर का निर्माण भी किया जाएगा। इस संबंध में उपायुक्त चितरंजन कुमार ने, स्वास्थ्य विभाव को अग्रतर कार्यवाई करने, एवं स्थान चिन्हित करने का निर्देश दिया। बैठक में ग्रामीण सुदूर इलाकों को मुख्य सड़क मार्ग से जोड़ने हेतु सड़क निर्माण हेतु योजना पर चर्चा की गई।
Also read: साहिबगंज आज 10 नए कोरोना पॉजिटिव
Also read: ट्रक-मोटरसाईकिल कि टक्कर
Also read: होम क्वारंटाइन उल्लंघन पड़ा महंगा
Also read: बाल विवाह करने वालों, खेर नही
Also read: 21 सितंबर, झारखंड में स्कूल खुलने
बैठक में 7 चेक डैम के प्रस्ताव पर चर्चा की गई, एवं संबंधित विभाग को जगह चिन्हित करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में 25 विद्यालयों में ज्ञान ज्योति काया कल्प प्रोग्राम, शुरू करने पर विचार किया गया। लाह प्रोसेसिंग यूनिट, पत्ता प्लेट निर्माण यूनिट, तथा चिरौता उत्पादन, एवं प्रोसेसिंग प्लांट की शुरूआत करने पर भी चर्चा की गई।
बैठक में बताया गया कि कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा, ज़िले के 500 महिलाओं को मशरूम उगाने का प्रशिक्षण दिया गया है, तथा स्पॉन की उपलब्धता के बाद वह महिलाएं घरों में ही मशरूम उत्पादन कर सकती हैं।
0 Response to "उपायुक्त की अध्यक्षता में डीएलआईस/ टीएफआईआईपी समिती तथा आकांक्षी जिला योजना के कार्यों की समीक्षा बैठक..."
Post a Comment