जिलेबिया घाटी में बाइक सवार पर चढ़ा ट्रक, बाइक सवार बुरी तरह...
जिलेबिया घाटी में बाइक सवार पर चढ़ा ट्रक, बाइक सवार बुरी तरह घायल
Sahibganj News: जिलेबिया घाटी बजरंगबली मंदिर के मोड़ के पास कुछ लोगों को टीम बाइक साहिबगंज की ओर आ रही थी, इसी क्रम में जिलेबिया घाटी मोड़ के उपर बजरंगबली मंदिर के पास विपरीत दिशा से आ रहे एलपीटी ट्रक JH10 AW-5051 की चपेट में एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति अक्षदीप वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया.
उसे तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जानकारी के अनुसार सभी लोग मालदा जिले के रहने वाले हैं और यह सभी व्यक्ति मोटरसाइकिल सवार होकर शिवगादी धाम से पूजा पाठ कर साहिबगंज से होते हुए मोतीझरना की ओर जा रहे थे इसी क्रम में यह घटना घटित हुई.
एलपीटी ट्रक मोटरसाइकिल पर चढ़ा कर भाग गया. व्यक्ति का पैर टूट गया और पूर्ण रूप से मोटरसाइकिल छतिग्रस्त हो गया. वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा बोरियो थाना को सूचित किया गया जहां पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया गया है.
0 Response to "जिलेबिया घाटी में बाइक सवार पर चढ़ा ट्रक, बाइक सवार बुरी तरह... "
Post a Comment