झारखण्ड में आज कोरोना वायरस के 961 नए मामले साथ ही 15 मरीजों की मौत...
झारखण्ड में आज कोरोना वायरस के 961 नए मामले साथ ही 15 मरीजों की मौत
Sahibganj News: झारखण्ड में आज रिपोर्ट के अनुसार 961 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई, जिसमें रांची से 197, बोकारो से 75, चतरा से 15, देवघर से 26, धनबाद से 45, दुमका से 12, पूर्वी सिंहभूम से 201, गढ़वा से 37, गिरिडीह से 12, गोड्डा से 16, गुमला से 20.
हजारीबाग से 16, जामताड़ा से 6, खूंटी से 21, कोडरमा से 15, लातेहार से 11, लोहरदगा से 4, पाकुड़ से 1, पलामू से 29, रामगढ़ से 95, सहिबगंज से 9, सराईकेला से 21, सिमडेगा से 11, पश्चिमी सिंहभूम से 66 राज्य में कुल आंकड़े 59040 हुए.
झारखण्ड में 59040 पोजिटिव केस, 15180 सक्रिय केस, 43328 ठीक, 532 मौतें शामिल. साथ ही बता दें आज कोरोना से 15 मरीजों की मौत हुई.
0 Response to "झारखण्ड में आज कोरोना वायरस के 961 नए मामले साथ ही 15 मरीजों की मौत..."
Post a Comment