साहिबगंज: नया राशन कार्ड (ग्रीन राशन) बनाने के लिए पंचायत में होगा ग्रामसभा...
नया राशन कार्ड (ग्रीन राशन) बनाने के लिए पंचायत में होगा ग्रामस
Sahibganj News: झारखंड सरकार की नयी नियम के अनुसार ग्रीन राशन कार्ड बनाने को लेकर बीडीओ उधवा राजेश एक्का की अध्यक्षता में शनिवार को बीडीओ के सभा कक्ष में प्रखंड के सभी मुखिया के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया.
जिसमें राशन कार्ड बनाने के लिए नये दिशानिर्देश की जानकारी दी गई. बीडीओ उधवा राजेश एक्का ने बैठक में बताया कि वैसे लोगों को चिन्हित करें जिसका किसी भी प्रकार का राशन कार्ड नहीं है.
ऑनलाइन आवेदन के आधार उधवा में लगभग आठ हजार आवेदन है जिसमें कई लोगों का दो दो आवेदन है वैसे लोगों को चिन्हित पंचायत में करना है। साथ ही संपन्न लोगों को छोड़कर सभी वर्ग के लोगों को जिसका ऑनलाइन आवेदन नहीं है वैसे लोगों का विहित प्रपत्र में आवेदन लेना है.
जिसका अनुमोदन पंचायत सचिवालय में ग्राम सभा के माध्यम से करना है. आवेदन पत्र हर हाल में 30 सितंबर तक लेना है. सभी मुखिया को नये दिशानिर्देश के साथ आवेदन प्रपत्र बीडीओ के द्वारा उपलब्ध कराया गया है.
मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी बलराम दास, मुखिया मोतीउर रहमान, बदसु शेख, फिलोमिना मरांडी, मालोती हांसदा, मीना सुण्डी, जटिल मंडल, उत्तर पियारपुर मुखिया प्रतिनिधि हबीबुर रहमान, दक्षिण पियारपुर मुखिया प्रतिनिधि बरकत शेख, अमानत प्रतिनिधि रज्जाक शेख, दक्षिण पलाशगाछी मुखिया प्रतिनिधि ताहुत रेजा सहित अन्य मौजूद थे।
0 Response to "साहिबगंज: नया राशन कार्ड (ग्रीन राशन) बनाने के लिए पंचायत में होगा ग्रामसभा..."
Post a Comment