जन-धन योजना खाताधारकों को बड़ा तोहफा, योजना के छ: साल होने पर सरकार बढाई ये सुविधा



जन-धन योजना खाताधारकों को बड़ा तोहफा, योजना के छ: साल होने पर सरकार बढाई ये सुविधा

Sahibganj News: केंद्र की मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री जन-धन योजना के छ: साल पूरा होने पर खता धारकों को बड़ा तोहफा दिया है साथ की कई सुविधा बढ़ा दी है. प्रधानमंत्री जनधन खता धारकों को अब  रुपे कार्ड पर मुफ्त आकस्मिक बीमा कवर दिया जाएगा.

जन-धन योजना खाताधारकों को बड़ा तोहफा, योजना के छ: साल होने पर सरकार बढाई ये सुविधा

 इसके अलावा ओवरड्राफ्ट सीमा बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी गयी है, साथ ही अब बिना किसी शर्त 2,000 रुपये तक ओवरड्राफ्ट करा सकते है. प्रधानमंत्री जन-धन योजना से देश लगभग 40.35 करोड़ से अधिक लोगों को फायदा मिल रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में जन-धन योजना की घोषणा की थी और उसी साल 28 अगस्त को इस योजना की शुरुआत हुई.

साहिबगंज न्यूज़ के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुकइन्स्टाग्रामट्विटर पर क्लिक करके follow करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel