साहिबगंज को पोलियो मुक्त बनाने में अपना श्रेष्ठ योगदान देने के लिए आप सभी को धन्यवाद...
साहिबगंज को पोलियो मुक्त बनाने में अपना श्रेष्ठ योगदान देने के लिए आप सभी को धन्यवाद
Sahibganj News: साहिबगंज उपायुक्त चितरंजन प्रसाद के, जब उन्हें आज ये जानकारी मिली की साहिबगंज जिला में 98.81 प्रतिशत बच्चों ने "दो बूँद ज़िन्दगी की" (पोलियो ड्राप ) पी ली है।ज्ञात हो की ज़िले में पोलियो उन्मूलन हेतु दिनांक 20, 21, एवं 22 सितंबर को साहिबगंज ज़िले के हर प्रखण्ड में वृहत स्तर पर, पल्स पलियो टीकाकरण अभियान चलाया गया था। जिसमें बूथ स्तर पर तथा घर- घर जाकर भी शून्य से 5 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को पोलियो की दवा सफलतापूर्वक पिलाई गई।
इस संदर्भ में उपायुक्त चितरंजन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस वर्ष साहिबगंज जिले में 0 से 5 वर्ष तक की आयु के 263763 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया था। जिसमें 260627 बच्चों को दवा पिलाई गई, तथा जिले ने 98.81% लक्ष्य हासिल किया।
इस उपलक्ष में जिला उपायुक्त ने, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास पदाधिकारी, सहयोगी कर्मियों को धन्यवाद दिया, और कहा की आप सभी ने कठोर परिश्रम एवं निष्ठा से अपने-अपने प्रखंड के सभी पर्यवेक्षकों एवं कर्मियों के सहयोग से इस अभियान को सफल बनाते हुए लगभग शत - प्रतिशत बूथ कवरेज करते हुए साहिबगंज जिले को पोलियो मुक्त जिला बनाने में अपना श्रेष्ठ योगदान दिया है।
जिला उपायुक्त आज काफ़ी खुश नज़र आ रहे थे। एक बार पुनः उन्होंने धन्यवाद देते हुए कहा की प्रशासन की ओर से आप सभी को एवं आपके सहयोगियों को इस अभियान को सफल बनाने एवं लक्ष्य को लगभग सौ प्रतिशत हासिल करने के लिए ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।
साथ ही उन्होने आशा जताते हुए कहा की आप सभी कालाजार उन्मूलन में भी अपना शत प्रतिशत, एवं सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे। जिससे साहिबगंज जिला कालाजार मुक्त हो सकेगा।
0 Response to "साहिबगंज को पोलियो मुक्त बनाने में अपना श्रेष्ठ योगदान देने के लिए आप सभी को धन्यवाद..."
Post a Comment